प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- ब्लॉक मुख्यालय, थाना, फायर ब्रिगेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबकुछ है यहां। करीब 700 दुकानें हैं। कई कंपनियों के बाइक के शोरूम भी हैं। फिर भी तीन जिलों के सीमावर्ती बाजार सांगीपुर में समस्याओं का अंबार है। जलभराव, गंदगी, कीचड़ और जाम की समस्याओं का खामियाजा स्थानीय ही नहीं बाहरी लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। इसके बावजूद समस्या के स्थायी समाधान का कोई प्रयास नहीं हो पा रहा है। बाजार के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से दर्द साझा करते हुए कहा कि वर्षों से बाजार की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके समाधान के लिए ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं। ... कालाकांकर, संग्रामगढ़, लालगंज होकर गौरीगंज जाने वाले बाहरी लोगों के प्रमुख मार्ग पर स्थित सांगीपुर जिले का पुराना बाजार है। केवल बारिश में ही नहीं हर मौसम में सांगीपुर ...