प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- पहले बेमौसम बारिश से चौपट हुई धान फसलों से जिले के किसानों की कमर टूट गई, रही सही कसर अब सरकारी नुमाइंदे पूरी कर दे रहे हैं। बारिश के कारण पहले ही लेट हो फसलों की बोआई के समय राजकीय कृषि बीज भंडार पर उन्नतशील बीज और साधन सहकारी समितियों पर उर्वरक लेने के लिए किसान लम्बी कतारों में दिन भर खड़े रहने के बाद शाम को निराश होकर घर लौट रहे हैं। नहरों में दूर-दूर तक पानी का नामोनिशन नहीं है। साधन सहकारी समितियों और कृषि बीज भंडारों पर नियुक्त किए गए कर्मचारी मनमाने तरीके से बीज और उर्वरक का वितरण कर रहे हैं। कर्मचारी अपने चहेतों को मनमाने तरीके से खाद बीज देने के बाद निजी दुकानदारों के माध्यम से खाद और बीज की बिक्री कर रहे हैं। इससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। फिलहाल किसानों के पास और कोई विकल्प नहीं है, ...