प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- विकास खंड सांगीपुर की ग्राम पंचायत सांगीपुर बाजार में मौसम कोई भी हो मुख्य सड़क से गलियों तक मकानों से निकलने वाला गंदा पानी बहता रहता है। जिले की सीमा के आखिरी छोर पर बसी ग्राम पंचायत में बाजार से लेकर गांव की बस्ती तक कूड़े का ढेर जमा रहता है। बाजार की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है, नाले नालियों का निर्माण नहीं होने से यहां हर मौसम में गंदा पानी भरा नजर आता है। ग्रामीणों की ओर से बनाई नालियां सफाई के अभाव में बजबजा रही हैं, जिससे दुर्गंध उठती रहती है। इंडिया मार्का हैंडपंप के आसपास गंदगी का अंबार लगा है। गांव में महिलाओं के लिए बनाया बया सामुदायिक शौचालय जर्जर दशा में है, इसके दरवाजे टूटे हैं और सीट उखड़ गई है। नतीजा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। लाखों रुपये की लागत से बनाया गया कूड़ा निस्त...