प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 21 -- मानिकपुर बाजार नगर पंचायत में आने के बाद भी समस्याओं से मुक्त नहीं हो पा रही है। सफाई, सड़क व पेयजल की व्यवस्था में खामी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। बार-बार शिकायत कर समाधान की मांग कर रहे हैं फिर भी निजात नहीं मिल पा रही है। सड़क पर इतने अधिक गड्ढे हो गए हैं कि छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि किसान तक परेशान हैं। इन गड्ढों में बरसात का पानी भरने से लोग गिरकर चोटिल होते हैं। स्कूल के बगल कूड़ा फैला है। शीतल पेय की टंकी सूखी पड़ी है। इससे राहगीर भी परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से अपनी समस्याओं को साझा करते हुए समाधान की मांग उठाई। मानिकपुर बाजार कुंडा इलाके का प्रमुख बाजार है। यहां से बेंती जाने वाली सड़क इतनी अधिक उखड़ गई है कि जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इनमें वाहन उछलने पर बाइक सवार...