प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- गांव में प्रवेश करने के लिए बनाई गई मुख्य सड़क का निर्माण कराने के बाद अफसर यह भूल गए कि इसकी मरम्मत भी करानी होगी। तीन वर्ष से ग्रामीण सड़क बनाने वाले विभागों का चक्कर काट रहे हैं लेकिन पता ही नहीं चल रहा कि सड़क का निर्माण किस विभाग ने कराया था। नतीजा खस्ताहाल सड़क की मरम्मत कराने की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है। बरसात में इस सड़क पर लबालब पानी भर जाता है और ग्रामीण उसी पानी से होकर आते जाते हैं। यही नहीं जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए गांव में बनाई जा रही पेयजल टंकी को लेकर विवाद हो गया, जिससे उसका निर्माण भी ठप हो गया। गांव में पंचायत राज विभाग की ओर से लाखों रुपये खर्च कर पंचायत भवन का निर्माण करा दिया गया है। लेकिन पंचायत भवन में कोई अफसर अथवा कर्मचारी नहीं बैठते। अफसरों स...