प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- नगर पंचायत पट्टी में लाखों रुपये खर्चकर नगर से सात किमी दूर आसपुर देवसरा विकास खंड की ग्राम पंचायत धौरहरा में कूड़ा निस्तारण प्लांट बनवाया गया है, लेकिन मोहल्लों से निकलने वाला कूड़ा शहर के आसपास सड़कों के किनारे डंप कर उसमें आग लगा दी जाती है जिससे कूड़ा लगातार सुलगता रहता है और उससे निकलने वाला धुंआ लोगों को बीमार कर रहा है। यही नहीं उधर से गुजरने वालों को दुर्गंध से बचने के लिए नाक पर रुमाल रखना पड़ता है। नगर के वार्डों की सफाई व्यवस्था भी बदहाल है जिससे मोहल्लों में गंदगी की भरमार देखी जा सकती है। जलनिकासी के लिए बनाई गई नालियां गंदगी से बजबजाती रहती हैं। सीएचसी पट्टी के सामने से लेकर चिकपट्टी मोहल्ले तक बजबजाती नालियां नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। कोतवाली के ठीक सामने स्थित रोडवेज बस अड्डे क...