प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 22 -- नगरपालिका परिषद बेल्हा के विस्तारित मोहल्ले में से एक पूरे पितई में मकानों के सामने जमा गंदा पानी, सड़क पर बिखरी गंदगी से होकर गुजरना मोहल्ले वालों के लिए सामान्य बात है। जबकि इस दशा को देखकर बाहर से आने वाले लोग मोहल्ले में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाते और कॉल कर बाहर बुलाकर काम निपटाते हैं और लौट जाते हैं। पालिका के सीमा विस्तार में जब मोहल्ले को शहर में शामिल किया गया तो लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उनके लिए जलनिकासी की कोई न कोई व्यवस्था कर दी जाएगी। हालांकि, चार वर्ष बीतने के बाद भी जलनिकासी की कोई सुविधा नहीं होने से समूचा मोहल्ला जलभराव से जूझ रहा है। हाईवे से निकले लिंक मार्ग को सरोज चौराहे तक सीसी बनाया गया है लेकिन नाली नहीं बनाई गई है। खास बात यह कि मोहल्ले में जलभराव की समस्या सिर्फ बरसात में नहीं...