प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 2 -- वाराणसी-लखनऊ हाईवे से तीन किलोमीटर दूर गौरा ब्लॉक के नौडेरा ग्राम पंचायत का बिकरामपुर पुरवा नगर पंचायत में शामिल हो गया लेकिन समस्याएं जस की तस रहीं। गांव के पुरवे वार्ड के मोहल्ले बन गए लेकिन यहां बांस-बल्ली के सहारे गुजरे तारों से विद्युत आपूर्ति अब भी हो रही है। इससे लोगों के लिए खतरा भी बना रहता है। संपर्क मार्ग बदहाल हैं तो टंकी बनने के बाद भी खारे पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका। वार्ड के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से समस्याएं साझा करते हुए बताया कि छह साल पहले नगर पंचायत में शामिल होने का कोई फायदा नहीं मिल सका। पानी, बिजली, सड़क के लिए तरस रहे, कहलाते हैं अर्धशहरी गौरा विकासखंड के सुवंसा बाजार को छह साल पहले नगर पंचायत का दर्जा मिला तो नौडेरा ग्राम पंचायत के बिकरामपुर पुरवा के भी लोग खुश...