प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- प्रतापगढ़ मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर बसा बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक का सराय गनई ग्राम पंचायत विकास के दावों से काफी दूर है। प्रतापगढ़-पट्टी राजमार्ग को जोड़ने वाला गांव का रास्ता कच्चा है। कई वर्ष से गांव वाले इसी रास्ते से शहर आते-जाते हैं। ईंट भट्ठों के ट्रैक्टरों के इसी रास्ते पर फर्राटा भरने के कारण धूल से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गांव के बच्चे इसी रास्ते विद्यालय जाते हैं। नहर पर पुलिया न होने के कारण कई बार बच्चे नहर में गिर चुके हैं। ग्रामीणों को बारिश के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से समस्याएं साझा करते हुए बताया कि उन लोगों ने समाधान के लिए तमाम प्रयास किया लेकिन आस अब तक अधूरी है। पट्टी-प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग से करीब 3...