प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- कुंडा ब्लॉक का जाखामई गांव में पक्का रास्ता नहीं है, मार्ग पर जो खड़ंजा था उसे भी मरम्मत के लिए उखाड़ दिया गया। फिर उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। रास्ते में कई महीनों से जलभराव है। उसी कीचड़भरे रास्ते से लोगों को आना जाना पड़ता है, लेकिन महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इससे बहुत परेशानी हो रही है। नाला और नालियां बनी हैं लेकिन उनकी सफाई न होने से मक्खी मच्छरों की संख्या काफी अधिक हो गई है। सार्वजनिक शौचालय बदहाल स्थिति में है। उसके दरवाजे तक नहीं बंद होते। लोग जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों तक से कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से समस्याओं को साझा करते हुए जल्द इससे निजात दिलाने की मांग क...