प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- लक्ष्मणपुर विकास खंड के खरगपुर ग्रामसभा के डंड़वा के लोग आज भी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव तक पहुंचने का रास्ता नहीं है। गांव के भीतर बना खड़ंजा टूट गया है। जगह-जगह जलभराव है। बारिश में समस्या और बढ़ गई है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि आज भी उनके घरों तक आना आसान नहीं है। मुख्य सड़क से गांव की ओर आने वाला पुराना रास्ता बंद हो गया है। गांव के खड़ंजे टूटे हैं। कई जगह जलभराव है। इसके कारण महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। करीब 400 की आबादी वाले खरगपुर ग्राम पंचायत के डंड़वा गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। यहां गांव के रास्ते, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल सब बदहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगे खड़ंजे टूट गए हैं। कई जगह ...