प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- ग्राम पंचायतों में केंद्र और वित्त आयोग की धनराशि के अलावा मनरेगा का खजाना खोल दिया गया है, बावजूद इसके अधिकतर ग्राम पंचायत के रास्ते बदहाल हैं। सामुदायिक शौचालय और आरआरसी के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी उनमें ताला लटक रहा है। पंचायत भवन का निर्माण कराने के बाद भी ग्रामीणों को उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। पंचायत भवन में आयुर्वेदिक अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। पंचायत सहायक और पंचायत भवन के उपकरण का कहीं अता पता नहीं है। ऐसे में मामूली काम के लिए भी ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय का चक्कर काटते दिख जाते हैं। इसी तरह की बुनियादी सुविधाओं से वंचित विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम की ग्राम पंचायत फेनहा के ग्रामीण छोटी-छोटी समस्याओं की शिकायत जिम्मेदार करके थक चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। आपके अ...