प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- कहने के लिए शहर के देवकली वार्ड का रामजी पुरम मोहल्ला नगरपालिका में आता है लेकिन यहां के विकास की बात करें तो यह शहर के सबसे पिछड़े मोहल्लों में गिना जाएगा। कारण यहां तक पहुंचने के लिए न सड़क है और न जलनिकासी के लिए नाले नालियां हैं। बिजली के तारों का मकड़जाल देखकर ऐसा लगता है कि यदि शार्ट सर्किट हुआ तो पूरा मोहल्ला प्रभावित होगा। शहर के सरोज चौराहे से जोगापुर जाने वाली सीसी रोड से मोहल्ले में जाने वाला रास्ता ऊबड़ खाबड़ है, जिस पर बाइक और वाहन छोड़िए पैदल चलने में भी डर लगता है। जलनिकासी की नालियां नहीं होने के कारण अधिकतर मकानों के सामने गड्ढे में भरा गंदा पानी बजबजाता रहता है। क्षेत्र की बदहाली को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मोहल्ले वालों से संवाद किया तो उनका दर्द छलक पड़ा और बारी बारी से समस्याए...