प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- बेल्हा की पुरानी नगर पंचायतों में गिनी जाने वाली अंतू नगर पंचायत के मोहल्लों में रहने वाले परिवार वर्षों बाद भी तमाम सुविधाओं से वंचित हैं। कारण हर बार निकाय चुनाव में जनप्रतिनिधि बड़े बड़े दावे कर वोट मांगते रहे लेकिन जीतने के बाद अधिकतर ने मनमाने तरीके से ही विकास कराया। नगर के अधिकतर मोहल्लों की सड़कें जर्जर और खस्ताहाल हैं, जिस पर वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल चलने में भी असुविधा होती है। खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव बना। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बंदा खुटार गांव में लाखों रुपये की लागत से नगर पंचायत प्रशासन ने कूड़ा निस्तारण प्लांट बना दिया है लेकिन आज तक वहां कूड़ा निस्तारण का काम शुरू नहीं हो सका है। शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पूरे नगर में महज एक वाटर एटीएम लगाया ग...