प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 7 -- शासन से भले ही ग्राम पंचायतों में शहर की तर्ज पर विकास कराने के लिए लाखों रुपए का बजट आवंटित किया जाता है लेकिन हकीकत यह है कि गांवों की सड़कें और रास्ते बदहाल हैं। विकास खंड स्तरीय अफसर और कर्मचारियों के लापरवाह रवैए का परिणाम है कि शासन से आने वाली तमाम योजनाएं और विकास कार्य फाइलों में ही दम तोड़ देते हैं। ऐसी ही एक ग्राम पंचायत विकास खंड शिवगढ़ की हरनाहपुर है। इस गांव के अधिकतर रास्ते, सामुदायिक शौचालय और परिषदीय स्कूल बदहाल हालत में हैं। नगर पंचायत पृथ्वीगंज से सटे गांव के मुख्य मार्ग से बस्ती को जोड़ने वाले रास्तों पर जलभराव और कीचड़ है। मुख्य सड़क पर हुए दलदल से बाइक और चारपहिया वाहन लेकर गुजरना खतरे से खाली नहीं है। नाली होने से बारिश होते ही गांव के अधिकतर रास्तों पर जलभराव और कीचड़ हो जाता है। सफाई...