प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड की गांगपाटी ग्राम पंचायत के विश्वकर्मा, शर्मा पुरवे के लोग रास्ते की समस्या से जूझ रहे हैं। सीसी रोड, खड़ंजे के अभाव में मामूली बरसात ही कच्चे रास्तों के लिए मुसीबत बन जाती है। बारिश का पानी न निकलने से रास्तों पर भरा है। लोगों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि कई बार जिम्मेदारों से सड़क की मांग की गई, इसके बाद भी यहां न पक्का रास्ता मिल पा रहा है और जलभराव की समस्या से निजात। गांगपाटी ग्राम पंचायत के विश्वकर्मा, शर्मा पुरवे में 40 घर वर्षों से समस्या झेल रहे हैं। गांव के बगल से पक्की सड़क गुजरी है लेकिन लोगों का वहां तक पहुंचना मुश्किल रहता है। बारिश का पानी बाहर नहीं निकल पाता। लोग रास्ते में भरे पानी स...