प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- ग्राम पंचायत विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम की उड़ैयाडीह के 50 फीसदी से अधिक परिवार बाजार में रहते हैं और अलग-अलग कारोबार कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस ग्राम पंचायत में सड़क, बिजली, पानी और जलनिकासी के लिए नाली जैसी सुविधाएं नही हैं। नतीजा मुख्य बाजार से होकर गजरिया जाने वाली रोड पर मकानों से निकलने वाला गंदा भरा रहता है। दूर से देखने पर यह सड़क नहीं तालाब सरीखे नजर आती है। बाजार में जलनिकासी के लिए बनाई गई नालियां कूड़े करकट से पटी हैं और ओवरफ्लो हैं जिससे गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। यही नहीं बाजार से गुजरे पट्टी-रानीगंज रोड किनारे की नालियां भी ओवरफ्लो हैं जिससे मुख्य रोड पर गंदा पानी बहता रहता है। ग्राम पंचायत भवन अनदेखी के कारण लावारिश पड़ा है। गरीबों के लिए बनाए गए सामुदायिक शौचालय में ताला बंद रह...