प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 1 -- वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लीलापुर के पास से निकलकर संडवाचंडिका की ओर जाने वाली सड़क तेजगढ़ बाजार में तालाब बन गई है। एक बार बारिश के बाद यहां 8-10 दिन तक जलभराव की स्थिति रहती है। इससे राहगीरों के साथ ही दुकानदार और बाजार के निवासी लंबे समय से परेशान हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन के साथ ही पीडब्ल्यूडी से भी लोगों ने गुहार लगाई लेकिन बाजार में सड़क और नाली की व्यवस्था नहीं हो सकी। बाजार के लोगों का कहना है कि चेकिंग से बचने और शॉर्टकट के लिए ट्रक चालक जिला मुख्यालय या लालगंज के बजाए लीलापुर से तेजगढ़ होकर निकल रहे हैं। इसके चलते 14 किलोमीटर का यह लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। बाजार वासियों ने जलभराव, टूटी सड़क और नाली की समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाई लेकिन इससे निजात नहीं मिल सकी। बाजार वासियों ने आपके अपने अ...