प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 22 -- विकास खंड मंगरौरा की ग्राम पंचायत बरा सराय के भैसा का पुरवा में रहने वाले अलग-अलग बिरादरी के करीब 15 परिवार आज भी लालटेन और ढिबरी की रोशनी में जीवन बिता रहे हैं। यही नहीं इस पुरवे के 50 फीसदी परिवार घास फूस की झुग्गी-झोपड़ी बनाकर गुजारा कर रहे हैं। ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क से करीब 300 मीटर हटकर रहने वाले परिवार तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता ऊबड़-खाबड़ है। इन परिवारों को इंटरलॉकिंग और सीसी रोड की उम्मीद कतई नहीं है लेकिन कच्चे रास्ते का निर्माण भी नहीं कराए जाने का मलाल है। इस बस्ती में महज एक इंडिया मार्का हैंडपंप है, इसके अलावा यहां रहने वालों ने पेयजल के लिए अपने स्तर से छह नंबर का हैंडपंप लगा रखा है। ऐसा नहीं है कि बस्ती वालों को शासन से मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है, सुविधाओं के लिए लगातार इन...