प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और अमेठी की सीमा पर स्थित कोहंडौर बाजार अब नगर पंचायत हो चुकी है। थाना, ब्लॉक कार्यालय, सीएचसी, पशु चिकित्सालय होने के बावजूद बाजार पूरब दिशा के दर्जनों गांव से कटा है। रखहा से किशुनगंज बाजार होकर कोहंडौर आने वाली पीडब्ल्यूडी की करीब 15 किलोमीटर की सड़क हाईवे तक नहीं पहुंच रही है। बाजार से 200 मीटर पहले इसे रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों के साथ ही इलाकाई जनप्रतिनिधियों से लोगों की गुहार भी बेकार गई। ऐसे में रखहा, कंधई, किशुनगंज की ओर के ग्रामीणों का चार पहिया वाहन से कोहंडौर में हाईवे पर पहुंचना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, दूसरे रास्ते से आने में उन्हें करीब 20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। मंगरौरा ब्लॉक मुख्यालय स्थित पुराना बाजार कोहंडौ...