प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- नवसृजित नगर पंचायत ढकवा के मोहल्लों में रहने वाले परिवार इस बात से खासे गदगद थे कि अब उन्हें शहर की सुविधाएं मिलने लगेंगी। उनकी उम्मीदें जायज भी थीं, कारण तीन जिलों की सीमा पर बसे ढकवा बाजार और उसके आसपास की ग्राम पंचायतें विकास के लिहाज से काफी पिछड़ी थीं। ऐसे में ग्रामीणों को नगर पंचायत में शामिल होने की खुशी थी लेकिन निकाय चुनाव के बाद धीरे-धीरे मोहल्लेवालों की उम्मीदें धूमिल होने लगीं। कारण निर्वाचित अध्यक्ष और ईओ की आपसी खींचतान से बोर्ड की बैठक में आने वाले प्रस्ताव को मंजूरी तो मिली लेकिन विकास कार्य नहीं कराए जा सके। नतीजा नगर के मोहल्लों में रहने वाले परिवार अभी भी पेयजल, सड़क, बिजली और जलनिकासी के नाले-नालियों जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बारिश होने के कारण कई मोहल्लों की मुख्य सड़कें दलदल में...