प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 31 -- शासन से ग्राम पंचायतों को सजाने, संवारने के लिए सरकारी खजाने से तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते तमाम ग्राम पंचायतों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। ऐसी ही एक ग्राम पंचायत विकास खंड सदर की नसीरपुर है। गांव में प्रवेश करने का एकमात्र रास्ता ही बदहाल है जिस पर बारिश होने पर पानी भर जाता है और ग्रामीण घुटने भर पानी से होकर पक्की सड़क तक पहुंचते हैं। जलनिकासी की नाली नहीं होने से ग्रामीणों के दरवाजे तक बारिश का पानी भरा है। यही नहीं अधिक बारिश होने पर यह पानी ग्रामीणों के घर के अंदर तक पहुंच जाता है। ग्रामीणों की मानें तो सरकारी योजनाएं गांव में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं। जबकि ग्राम पंचायत निधि के अलावा मनरेगा खाते से भी काम कराने का अधिकार ग्राम पंचायतों को ...