प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 3 -- विकास खंड बाबागंज की ग्राम पंचायत टिकरिया बुजुर्ग के अधिकतर रास्ते बदहाल हैं जिससे मामूली बारिश होते ही रास्ते तालाब सरीखे दिखने लगे हैं। दलित बस्ती के अधिकतर परिवार घासफूस से बनी झोपड़ी में रहते हैं, उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। अहम बात यह कि शिकायत के बाद ऐसे अफसरों के खिलाफ कई वर्षों तक जांच प्रक्रिया चलती है जिससे कार्रवाई होने तक सम्बंधित अफसर दूसरे जिले में तबादले पर चला जाता है। यही कारण है कि सरकारी बजट का गोलमाल करने में अफसर तनिक भी नहीं हिचकते। गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय का निर्माण लाखों रुपए का बजट खर्च कर कराया गया है लेकिन वर्तमान में यह लावारिस पड़े हैं। सरकारी बजट मिलने के बाद भी गांव में आरआर सेंटर का निर्माण नहीं कराया गया है। गांव में बनाई ...