प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- जिले की लालगंज और कुंडा तहसील से होकर निकलने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे सुविधा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है लेकिन इसका निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही दोनों तहसील की करीब 52 ग्राम पंचायत के निवासियों के लिए खासी मुसीबत साबित हो रही है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण में मिट्टी ढोने के लिए लगाए गए डंपर की रफ्तार आए दिन लोगों की जान ले रही है तो दूसरी ओर पीडब्लयूडी, आरईएस सहित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। जिन सड़कों से होकर डंपर गुजर रहे हैं उन्हें देखकर यह बताना मुश्किल हो जाता है कि यहां कभी काली सड़क थी। कुछ दिन पहले तक जिन सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते थे, अब वहां धूल उड़ रही है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, इन गड्ढों में फंसकर आए ...