प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 28 -- गेहूं की बोआई शुरू होने में अभी एक पखवारे से अधिक समय बाकी है। चना, मटर, सरसों और आलू की बोआई हो रही है। साधन सहकारी समितियों के साथ ही अन्य सहकारी संस्थाओं पर डीएपी का अकाल है। जबकि फसल की बोआई के लिए प्रशासन की ओर से निर्धारित डीएपी जरूरत का अधिकांश हिस्सा समितियों और दुकानों पर पहुंच गया है। इसके बाद भी किसानों की समस्या कम नहीं हो रही है। किसानों ने आपके अपने हिन्दुस्तान से बातचीत में डीएपी की कमी, ओवररेटिंग के साथ ही निजी दुकानों पर खुलेआम अवैध वसूली का दर्द साझा किया। रबी की फसल की बोआई शुरू हो गई है। हालांकि गेहूं की बोआई में अभी समय है। जिला प्रशासन लक्ष्य का अधिकांश हिस्सा समितियों और निजी दुकानों पर भेज चुका है। जिले की करीब 600 निजी दुकनों के साथ ही 170 साधन सहकारी समितियों पर इस बार रबी के सीजन ...