प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 30 -- मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में पेयजल की समस्या नासूर बनती जा रही है। अगस्त में शुरू हुई पेयजल की समस्या रुक-रुककर परेशान कर रही है। पानी न मिलने से एक ओर जहां ऑपरेशन तक ठप हो जाते हैं वहीं प्लास्टर रूम से लेकर इंजेक्शन रूम व ओपीडी तक डॉक्टर व कर्मचारी हाथ धुलने के लिए भी पानी नहीं पाते। वहीं दूसरी ओर अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार पानी न मिलने की वजह से शौचालय जाने के लिए परेशान होते हैं। अस्पताल प्रशासन पानी का टैंकर मंगाता है लेकिन वह पेयजल के लिए ही काम आ पाता है। ऐसे में लोग बार-बार मांग कर रहे हैं कि इसका स्थायी समाधान किया जाए ताकि मरीज, डॉक्टर या कर्मचारी किसी को भी पानी की कमी का सामना न करना पड़े। लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से समस्या साझा करते हुए जल...