प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 8 -- शारदा सहायक नहर का पुल टूटने से 20 गांव के ग्रामीणों का आपसी संपर्क भी टूट गया। चार मिनट में दूसरे गांव पहुंचने वाले ग्रामीण अब चार किमी लंबा रास्ता तय कर दूसरे गांव में पहुंचते हैं। खास बात यह कि आठ वर्ष से नए पुल का इंतजार कर रहे ग्रामीण अब निराश होने लगे हैं। कारण जिले के आलाधिकारियों से लेकर सिंचाई विभाग के अफसरों तक ग्रामीण गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई हर बार शिकायतें रद्दी की टोकरी में डाल दी जाती हैं। सबसे बड़ी समस्या बच्चों के लिए हैं जिन्हें पुल टूटा होने के कारण चार किमी घूमकर स्कूल जाना पड़ता है। इस पुल से जुड़े गांव के ग्रामीणों की ओर से इलाकाई जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तमाम ग्रामीण ऐसे हैं जिनके खेत नहर के दूसरी ओर स्थित हैं, उनके लिए खेत तक पहुंचना आ...