प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- दो विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों की खींचतान में वर्षों स पिस रह दो दर्जन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए बारिश ने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। जिससे निपटना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। जिले में लगातार हो रही बारिश से उफनाई बकुलाही नदी के पानी संग विकास खंड मानधाता की गजेहड़ा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की ओर से बनाया गया लकड़ी का पुल सप्ताह भर पहले बह गया। नतीजा नदी के दोनों ओर बसीं ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का एक दूसरे से संपर्क कट गया। सबसे बड़ी समस्या नौनिहालों को स्कूल तक पहुंचने को लेकर है। दरअसल, नदी के दोनों ओर स्कूल हैं और बच्चे लकड़ी से पुल होकर आसानी से स्कूल तक पहुंच जाते थे लेकिन पुल बह जाने के बाद से बच्चों का स्कूल पहुंचना आसान नहीं रह गया है। बड़े बच्चे जो साइकिल चला सकते हैं वह ...