प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- हर घर नल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के नाम पर जल निगम की ओर से पाइप बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें और रास्ते बारिश होने के कारण बदहाल दशा में हैं लेकिन कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार गायब हैं। पाइप बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों पर बने गड्ढों में जलभराव और कीचड़ होने से वाहन छोड़िए पैदल चलना भी मुहाल हो रहा है। यही नहीं पेयजल की टंकियों का दूर-दूर तक अता पता नहीं है। कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां टंकी का निर्माण शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन गांव के मुख्य रास्तों से लेकर गलियों तक में पाइप बिछाने के लिए जिम्मेदारों ने खोदाई कर डाली है। अहम बात यह कि पाइप बिछाने के बाद खोदे गए खड़ंजों और सड़कों को दुरुस्त करने की जरूरत तक नहीं समझी गई। पाइप बिछाने के लिए खोदे गए कच्चे रास्तों पर बारिश होने...