प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- मरीज और तीमारदारों की सहूलियत के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए सीएचसी-पीएचसी में शासन स्तर से तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इन अस्पतालों पर करोड़ों रुपये का बजट खर्च करने के पीछे शासन की मंशा है कि ग्रामीण इलाके के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े लेकिन शासन की मंशा पर जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही भारी पड़ रही है। जिले के ग्रामीण इलाकों में कई ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जो आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं लेकिन उनका संचालन करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी नही हैं। नतीजा करोड़ों रुपये की मशीनें धूल फांक रही हैं और सबसे अहम बात यह कि मरीजों को इन सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज तक चक्कर काटना पड़ रहा है अथवा निजी अस्पताल व जांच केंद्रों की शरण लेनी पड़...