प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की प्रतापगढ़ शाखा से जुड़े डॉक्टर जटिल सरकारी नियमों और अवैध डेंटल क्लीनिकों से परेशान हैं। डिग्री लेकर रजिस्टर्ड क्लीनिक खोलने के बाद भी उनके साथ सरकारी नियमों में पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। क्लीनिक की क्षमता से अधिक फीस ली जा रही है। फिर भी लाइसेंस और नवीनीकरण आदि के बार-बार दौड़ाया जाता है। जबकि आईडीए के मुताबिक अवैध डेंटल क्लीनिक धड़ल्ले से बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के चलने के बाद भी कार्रवाई से बच रहे हैं। न तो उनको बायोबेस्ट की चिंता है न लाइसेंस, नवीनीकरण की। इससे पूरे जिले के वैध डेंटल क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर परेशान हैं। जिले में डेंटल क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सकों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से अपनी समस्याओं को साझा करते हुए बताया कि एक कमरे में चलने वाले डेंटल क्ली...