प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- ग्रामीणों को गांव में ही सरकारी सुविधाएं देने के लिए लाखों रुपये खर्च कर पंचायती राज विभाग की ओर से बनाए गए पंचायत भवन में जिम्मेदारों की सह पर आयुर्वेदिक अस्पताल और आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है, इससे पंचायत भवन बनाने का उद्देश्य फिलहाल तो पूरा होता नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों को जनसेवा केंद्र की सुविधा के लिए नजदीकी बाजार के साइबर कैफे अथवा जन सेवा केंद्र संचालक के पास जाना पड़ता है। यही नहीं पंचायत भवन में अफसरों के नहीं बैठने से ग्रामीणों को ब्लॉक से तहसील तक का चक्कर काटना पड़ता है। जिम्मेदारों के मनमाने रवैए के चलते भवन स्वास्थ्य महकमा और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग प्रयोग कर रहा है। पंचायत भवन के सामने पेयजल के लिए लगाया गया एकमात्र इंडिया मार्का हैंडपंप एक वर्ष से खराब है। इस गांव के ग्रामी...