प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- बेल्हा की ग्राम पंचायतों को सजाने संवारने के लिए भले ही हर वर्ष प्रशासन की ओर से लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हों लेकिन हकीकत यह है कि विकास खंड गौरा स्थित महानायक अमिताभ बच्चन के पैतृक गांव के बाबूपट्टी में रहने वाले ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो सकी हैं। गांव में बनवाए जा रहे पंचायत भवन का निर्माण अधूरा है। ऐसे में परिसर में आसपास वालों ने खलिहान लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। पंचायत भवन संचालित करने के लिए लाखों रुपये के बजट से खरीदा गया सरकारी सामान गांव के जिम्मेदार के घर की शोभा बढ़ा रहा है। पंचायत सहायक को हर महीने मानदेय दिया जाता है लेकिन ग्रामीणों का कोई काम करने के लिए पंचायत सहायक उपलब्ध नहीं रहता। एक किमी दूर स्थित पक्की सड़क से गांव आने वाला रास्ता पूरी तरह से बदहाल है। इस पर वाहन ह...