प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 25 -- मानधाता विकास खंड का बरहुआ गांव पिछले पखवारे भर से मौत के साए में जीने को मजबूर है। बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार लटककर इतने नीचे आ गए हैं कि हाथ ऊपर करने पर छू जाने का खतरा है। इससे गांव के लोग खुद और अपने बच्चों के लिए नहीं बल्कि मवेशियों के लिए भी चिंतित हैं। बिजली विभाग से बार-बार गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में लोग रात हो दिन हादसे की आशंका में परेशान रहते हैं। बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए भेजने और मवेशियों को चराने में ग्रामीण बहुत डरते हैं। उनके मन में आशंका बनी रहती है कि पता नहीं कब बिजली की हाईटेंशन लाइन किसको अपनी चपेट में ले ले। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने लोगों से बातचीत की तो उन्होंने समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। मानधाता का बरहुआ गांव इन दिनों बिजल...