प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- बाबागंज विकासखंड के मुरैनी, टांडा, तिरछा, जयचंदपुर सहित दर्जन भर गांव के लोग बकुलाही नदी पर अर्से से एक अदद पुल की मांग कर रहे हैं। गांव के पास नदी तक सड़क तो बनी है लेकिन पुल नहीं बन सका। ऐसे में बाइक, साइकिल पार करने के लिए स्थानीय लोगों ने पाइप की पुलिया बना ली है। हालांकि बारिश में चार महीने तक पुलिया पानी में डूब जाती है। ऐसे में लोगों का नदी की दूसरी ओर अपने खेत तक जाना मुश्किल हो जाता है। तटवर्ती गांवों में बसे लोग जल्दी बारिश थमने की प्रार्थना करते हैं, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। बकुलाही नदी के तट पर बसे लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से वहां होने वाली समस्या साझा की। कहा कि हर किसी से फरियाद की लेकिन उनके गांव के पास अब तक पुल नहीं बन सका है। बकुलाही नदी की समस्या इतनी गंभीर है कि बच्चों की पढ़...