प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 20 -- नगरपालिका परिषद बेल्हा का सीमा विस्तार में शहर से सटे दो पुरवे के 350 परिवारों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। सीमा विस्तार में इन परिवारों की अपनी पहचान ही खो गई। करीब पांच वर्ष से ये परिवार अपनी पहचान बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। इसके लिए अफसरों के कार्यालय के चक्कर काटने से लेकर धरना-प्रदर्शन, मतदान बहिष्कार तक लोग कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं हुआ। अब जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि पंचायत चुनाव में शायद उन्हें फिर से मतदाता बनने और अपनी पहचान पाने का मौका मिल जाए। दरअसल, चिलबिला ग्राम पंचायत का डड़वा और भोरई का पुरवा मोहल्ला सीमा विस्तार में नगरपालिका में शामिल नहीं किया गया। खास बात यह कि इसके बाद हुए ग्राम पंचायतों के परिसीमन ...