प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 15 -- गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों को राहत देने और जलस्तर बरकरार रखने के लिए लाखों रुपये की लागत से बनाए गए मॉडल तालाबों में धूल उड़ रही है। जिले में कई ऐसे मॉडल तालाब भी हैं जिसमें बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं जिसे दूर से देखकर यह नहीं माना जा सकता कि यह तालाब है और इसका निर्माण कराने में मनरेगा खाते से लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही का आलम यह है कि तमाम मॉडल तालाबों के किनारे बनाई गई बैरिकेडिंग टूट गई है और मार्निंग वॉक करने के लिए गनाया गया ट्रैक जगह जगह धंस गया है। ऐसा नहीं है कि जिले में बनाए गए सभी मॉडल तालाबों की दशा ऐसी है कुछ मॉडल तालाब ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर सिर्फ गांव वाले ही नहीं बल्कि दूर दराज से आने वाले लोग भी तारीफ करते हैं लेकिन जिले के अधिकतर मॉडल तालाबों मे...