प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 29 -- प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर श्रद्धालुओं के वाहनों की भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में हाईवे के छोटे-छोटे गड्ढे या जर्क वाहनों को अचानक उछालकर अनियंत्रित कर दे रहे हैं। इससे हाईवे पर हादसे का खतरा बढ़ गया है। जब से भारी वाहनों के अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे स्थित घरों में घुसने की घटनाएं बढ़ी हैं तब से स्थानीय लोग भी परेशान हैं। किन्तु एनएच विभाग इन गड्ढों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो वहां जितनी बार भी सड़क बनी है, बनने के कुछ ही दिन में जर्क या ऐसे ठोकर बन जाते हैं जो मामूली दिखते हैं किन्तु वाहनों के पहियों को उछाल देते हैं। ओवरटेक करते समय हादसे की वजह बन जाते हैं, फिर भी इनकी मरम्मत नहीं की जाती है। इससे परेशान लोगों ने आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार के बोले बेल्हा अभियान में समस्या से निज...