प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- सदियों से आसपास के जनपद के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मानिकपुर का शाहाबाद गंगाघाट 2019 में नमामि गंगे योजना में शामिल हुआ तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। करीब 87 करोड़ रुपये की लागत से यहां एक किलोमीटर का पक्का गंगाघाट बन गया। गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालु सरकार की सराहना करे नहीं थकते थे। अंधेरे में कीचड़ के बीच श्रद्धालुओं की दिक्कत पक्के घाट बनने से दूर हो गई। अचानक मार्च में उनकी सहूलियत पर ग्रहण लग गया। पूरे घाट पर लगी लाइट का कनेक्शन बिल न जमा होने पर बिजली विभाग ने काट दिया। जिम्मेदार पल्ला झाड़ रहे हैं। श्रद्धालु अंधेरे में घाट की सीढ़ियों पर गिर रहे हैं। फिर भी आस्था के आगे मुश्किलों को पीछे छोड़ हर पूर्णिमा पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालु यहां गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। भोर के तीन-चार बज...