प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- विकास के दावे सांगीपुर विकासखंड के देऊम पश्चिम ग्राम पंचायत में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। गांव लोग यहां रास्ते की समस्या से जूझ रहे हैं। खड़ंजा और नाली भी नहीं बनवाई जा सकी है। गांव के साथ ही दूर तक के लोगों की आस्था के केंद्र बाबा बूढ़ेश्वर नाथ धाम में हर ओर गंदगी का अंबार है। पानी की टंकी बंद पड़ी है तो सामुदायिक शौचालय झाड़ियों से ढका है। गांव के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि नदी की तराई होने के कारण कहीं जलभराव जैसे हालात नहीं हैं लेकिन नाली, खड़ंजा के अभाव में हर ओर गंदगी है। टंकी होने के बावजूद लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सई नदी के बेहद करीब स्थित देउम पश्चिम ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याएं अब तक नहीं दूर हो सकी हैं। भूगर्भ जलस्तर 100 फीट से अधिक होने की...