प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- सांगीपुर ब्लॉक के सबसे पुराने बाजार के रूप में मशहूर रेहुआ लालगंज के दुकानदार और ग्रामीण रायबरेली की सीमा से सटे होने के कारण अफसरों और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। मट्टन नाले के किनारे बसी बाजार में पेयजल के लिए लगाए गए इंडिया मार्का हैंडपंप खारा (फ्लोराइडयुक्त) पानी देते हैं। व्यापारियों की सहूलियत के लिए वर्ष 2022 में शासन के निर्देश पर पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया और लाखों रुपये खर्च कर पेयजल आपूर्ति का पाइप बिछाया गया लेकिन अब तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी। नतीजा सक्षम परिवारों ने सबमर्सिबल पंप लगवा लिया और जो परिवार सक्षम नहीं हैं वह फ्लोराइडयुक्त पानी पी रहे हैं। बाजार में स्थित परिषदीय स्कूल के बगल और सार्वजनिक स्थलों पर डंप कूड़ा-करकट सफाई की की पोल खोलता है। जलनिकासी के लिए वर्...