प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 16 -- मानधाता विकास खंड के हरचेतपुर में लोग अपने घर से निकले गंदे पानी से होकर खेत, बाजार या रिश्तेदारी जाने को मजबूर हैं। गांव में जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त न होने से लोगों के घरों से निकला गंदा पानी गांव में ही जमा रहता है। बरसात में पानी अधिक हो जाता है तो रास्ता गंदे पानी के कीचड़ में तब्दील हो जाता है। गांव के लोगों को इसी कीचड़ से होकर रोज स्कूल, खेत, बाजार जाना पड़ रहा है। लोग नाली बनवाकर इससे निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसी तरह कई गलियों में खडंजा भी नहीं बिछा है। कच्चे रास्ते पर आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। हैंडपंप और शौचालय की समस्याएं भी परेशान कर रही हैं। किन्तु ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है। गांववालों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा साझा ...