प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- दीवानगंज बाजार से चंद कदम की दूर पर ब्लॉक मुख्यालय है और उसी रास्ते पर दो किमी आगे जाने पर सई नदी के तट पर बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित है। ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद इस बाजार में रहने वाले व्यापारी और ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। बाजार के बीच से गुजरी प्रतापगढ़-पट्टी रोड का कहने के लिए चौड़ीकरण करा दिया गया है लेकिन बाजार में सड़क की दुर्दशा देखकर इसकी असलियत जानी जा सकती है। जलनिकासी के लिए नाली नहीं होने से मामूली बारिश होते ही मुख्य सड़क से बाजार तक कीचड़ हो जाता है। नतीजा उस दिन व्यापारियों का कारोबार लगभग चौपट ही रहता है। बाजार में जगह-जगह कूड़ा डंप रहता है। बाजार में लगाए गए अधिकतर हैंडपंप खारा पानी देते हैं और पेयजल की टंकी छह महीने से खराब है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने ग्रामीणों और व...