प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- विकास खंड मंगरौरा की ग्राम पंचायत परसूपुर के लहुरी बजेठी और गोंटवा पुरवे की आबादी लगभग 1200 है लेकिन इन लोगों को अपने घर तक जाने के लिए जर्जर सड़क और पगडंडी का सहारा लेना पड़ रहा है। एक दशक से अधिक समय से लहुरी बजेठी के लोगों को जर्जर सड़क पर चलना पड़ रहा है तो गोंटवा पुरवा के लोगों के लिए सिर्फ पगडंडी ही है। लोकसभा, विधानसभा चुनाव में दो गांव का बूथ होने के बावजूद प्राथमिक विद्यालय जाने वाली सड़क जर्जर है। ऐसे में स्कूली बच्चों के साथ ही आम राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गांव के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से खुलकर अपनी समस्याएं साझा की। बताया कि सांसद, विधायक के अलावा विभाग से कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कहा कि आजादी को आठ दशक पूरे होने वाले हैं लेकिन उन्हें अभी तक सड़क नहीं नसी...