प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- शहर की सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाली बाजार पंजाबी मार्केट सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक गुलजार रहती है। इस मार्केट में गल्लामंडी, से लेकर रेडीमेड कपड़े, ज्वैलरी, क्राकरी, जूते-चप्पल, साड़ी और सब्जी की दुकानें स्थित हैं। पंजाबी मार्केट के व्यापारियों की समस्याओं पर न नगरपालिका गंभीर है और न प्रशासन के अफसर। मार्केट की सबसे बड़ी समस्या बिजली की है। पंजाबी मार्केट में दुकानें अधिक होने के कारण सड़क भी सकरी है। सड़क के दोनों ओर बिजली के पोल लगाए गए हैं। लोहे के पोल बहुत पहले लगाए गए थे जिससे अधिकतर पोल जर्जर हो चुके हैं, कई पोल ऐसे हैं जो टूट चुके हैं लेकिन तारों के सहारे खड़े हैं। हाईटेंशन के तार कई व्यापारियों की जान ले चुके हैं और कई की दुकानें आग लगने से राख हो चुकी हैं। यही नहीं मार्केट में बिजली के तारों का ऐसा ...