प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- लालगंज से सांगीपुर मुख्य सड़क किनारे स्थित ग्राम पंचायत पुरे मुरली के अंदर संपर्क मार्ग, सामुदायिक शौचालय, नालियां बदहाल हैं। सफाई व्यवस्था का अता पता नहीं है। नालियां बजबजा रही हैं। इंडिया मार्का हैंडपंप कई महीने से खराब पड़े हैं। गांव के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि कई बार कहने के बाद भी हैंडपंप रीबोर नहीं हुए। वह लोग अन्य सहूलियतों से भी वंचित हो रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सांगीपुर विकासखंड के पूरेमुरली ग्राम पंचायत में विकास की किरणें तो पहुंचीं लेकिन उनसे गांव रोशन नहीं हो सका। देखभाल के अभाव में गांव में उपलब्ध सुविधाओं के लाभ से ग्रामीण वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां की आबादी करीब ढाई हजार है। एक दशक पहले गांव में लगे खड़ंजे लोगों के आवागमन के क...