प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली की सीमा पर स्थित सांगीपुर ब्लॉक का प्रमुख बाजार अठेहा बदहाल है। बाजार की सड़क पर गंदा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत बना है तो जगह-जगह कूड़े का ढेर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। बारिश के मौसम में बाजार में सफाई न होने से राहगीरों के साथ ही दुकानदारों को भी दिक्कत हो रही है। बाजार के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से जलनिकासी, सफाई को लेकर बातचीत की। लोगों ने कहा कि बाजार की बदहाली दूर करने के लिए जिम्मेदार गंभीर नहीं हो रहे हैं। सांगीपुर विकासखंड के प्रमुख बाजार अठेहा इन दिनों गंदगी और अतिक्रमण की समस्या से ग्रसित है। चारों तरफ बाजार में बजबजाती नालियां ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रही हैं। दूसरी तरफ जगह जगह कूड़े के ढेर बाजार की चमक को फीका कर रहे हैं। बाजार में बने एएनएम सेंटर परिसर...