प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- गायघाट से गुजरी सई नदी के करीब रहने वाले घटवरिया मोहल्ले के दो दर्जन परिवार जिला मुख्यालय की नगर पालिका में शामिल हुए तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। शहरी बनने के बाद बीते नगर पालिका चुनाव में मतदान किया तो हर किसी में गांव की बदहाली दूर होने की उम्मीद जगी थी। समय बीतने के साथ लोगों में निराशा बढ़ने लगी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जिम्मेदारों से गुहार लगाने, आईजीआरएस पोर्टल पर फरियाद कने के बाद भी सड़क, नाली, सफाई की उनकी मांगें अब तक अनसुनी हैं। जिला मुख्यालय की नगर पालिका से जुड़ने के बाद भी घटवरिया मोहल्ले के लेागों का कोई भला नहीं हो सका। यूं तो दहिलामऊ नगर पालिका का पुराना वार्ड है लेकिन दहिलामऊ बाहरी ग्राम पंचायत थी। यहां ग्राम प्रधान चुने जाते थे। आम्बेडकर ...