प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 14 -- बेल्हा में कई ग्राम पंचायतें अब भी ऐसी हैं जहां तक पहुंचने के लिए रास्ते तो हैं लेकिन बदहाल होने के कारण उस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे हालात में यह बड़ा सवाल है कि कुछ ग्राम पंचायतें शहरों की तर्ज पर सजाई संवारी जा रही हैं तमाम ग्राम पंचायत के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। विकास कार्यों से वंचित विकास खंड शिवगढ़ की ग्राम पंचायत कसेरुआ के ग्रामीणों से आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने संवाद किया तो उनका दर्द छलक पड़ा। बारी-बारी से ग्रामीणों ने समस्याएं गिनाई और उनके समाधान का सुझाव दिया। विकास खंड शिवगढ़ की ग्राम पंचायत कसेरुआ आबादी के लिहाज से ब्लॉक की बड़ी ग्राम पंचायत में शुमार है लेकिन विकास के मामले में फिसड्डी ग्राम पंचायतों में इसकी गिनती की जाती है। कारण जिम्मेदारों ने गांव के जर...