प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- सांगीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत राजमतीपुर मुख्य मार्ग के दोनों ओर स्थित होने के कारण यहां पहुंचने में तो दिक्कत नहीं है लेकिन गांव के भीतर एक भी खड़ंजा चलने लायक नहीं है। गांव के भीतर तीन साल पहले जिला पंचायत से बनी एकमात्र इंटर लॉकिंग इतनी नीचे है कि उस पर लगातार जलभराव की स्थिति रहती है। गांव के लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। करीब 4500 की आबादी की छह पुरवों वाली राजमतीपुर ग्राम पंचायत यूं तो सांगीपुर राहाटीकर मुख्य मार्ग पर है लेकिन सड़क से उतरने के बाद पुरवों में जाना आसान नहीं है। गांव के लोगों ने बताया कि उनके यहां किसी पुरवे में जाने के लिए एक अदद खड़ंजा नहीं है। एकमात्र इंटरलॉकिंग करीब तीन साल पहले जिला पंचायत की ओर से बनवाई ...